सेमरी हरचंद- शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य ,महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण ,समाज सेवा एवं वृक्षारोपण, सहित गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए वर्ष 2021 22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर नगर के नारायण अहिरवार अंशु कवि को सोशल पाइंट फाउंडेशन इंदौर द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर शिक्षक नारायण अहिरवार को नगर के श्रीमती उमा मेहरा , श्रीमती शीला चौधरी, पंकज दुबे, रामेश्वर मेहरा, समाजसेवी चंद्रकांत गढ़वाल, सरपंच सेमरी चेतन मीना, नीम चंद पटेल ,राजेश साहू, सोहन लाल अहिरवार , बृजेश मेहरा ,रितु साहू, नगीना खान,सतीश चौधरी, काशीराम चौधरी, लखनलाल अहिरवार, बी ए सी,राम दास अहिरवार, तरुण मेहरा, गिरिराज पटेल,सुरेश कोरी , छगनलाल संतोषबाई माछीवार, लखनलाल माछीवाल,आदि मित्रों सहित अनेक संगठन के प्रतिनिधियों ने बधाई दी। नारायण अहिरवार ने सबका आभार व्यक्त किया।

Views Today: 4
Total Views: 68