नगर के अलग-अलग वार्डों में फैली गंदगी नगर परिषद का स्वच्छता अभियान फेल

schol-ad-1

 

 

आठनेर मुकेश सोनी- नगर में इन दिनों स्वच्छता की पोल खुल रही है लगातार नगरवासी जहां मच्छरों से परेशान है एवं नगर परिषद का अमला जब नगर में नाली सफाई नालियों से पानी निकासी एवं साफ सफाई की ओर जब ध्यान देना बंद कर दिया गया है तो नगरवासी खुद फावड़ा लेकर स्वयं सफाई की ओर निकल गये है और वह अपने आशियाने के आसपास से सफाई कर रहे है इस संदर्भ में आज कांग्रेस पार्षद श्रीमती सारिका ज्ञानदेवमाथनकर अपनी पूरी टीम के साथ नगर के वार्ड में जब भ्रमण पर निकली तो उन्होंने बताया कि मुझे लगातार सभी वार्डों की शिकायतें गंदगी होने एवं साफ-सफाई नहीं होने की मिल रही थी उन्होंने जब आज भ्रमण कार्यक्रम वार्ड में रखा तो वह वार्ड क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 14 मैं जब स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ कैमरामैन के साथ घूमने निकली तो पता लगा कि गंदगी से सराबोर नगर और उसमें रहने वाले नगरवासी बहुत परेशानी की जिंदगी जी रहे है कई वार्ड वासियों के मकान के सामने पानी भरा हुआ होने एवं पानी निकासी नहीं होने के कारण भी उन्हें परेशानी होने से वे स्वयं उस पानी को निकाल रहे हैं वहीं दूसरी ओर नालियों में इतनी गंदगी होने से नाली बज बचा रही है वही वार्ड क्रमांक 9 में तहसील के सामने वहां के रहने वाले निवासी स्वयं नाली साफ करते हुए दिख रहेहै कब्रिस्तान के पास भी अपने आशियाने के सामने स्वयं वहां के रहने वाले वार्ड वासी ही जब नाली साफ कर रहे तो परिषद में इतने कर्मचारी क्या कर रहे है जब नगर वासियों से स्वच्छता अभियान के नाम पर टैक्स के रूप में वसूली की जा रही है एवं पैसे लिए जाते हैं तो नगरवासी अगर स्वयं ही नाली सफाई नाली निकासी का कार्य कर रहे हैतो इन कर्मचारियों को परिषद मेक्यों रखेहै श्रीमती सारिका ज्ञानदेव माथनकर को भ्रमण के दौरान अन्य बहुत सारी शिकायतें भी वार्ड वासियों ने दी है वह स्वयं वार्ड वासियों से रूबरू रही है एवं उनकी समस्या को हल करने हेतु उन्होंने बैतुल विधायक निलय डागा से मांग की है कि इन वार्ड वासियों को हो रही परेशानियों का वे जल्दी से निराकरण करवाए एवं उन्होंने सभी वार्ड वासियों से कहा है कि आपकी समस्याओं का हल मैं परिषद एवं विधायक जी के सहयोग से जल्दी ही करवाऊंगी

 *क्या कहती है पार्षद* 

मुझे लगातार सभी वार्डों में फैली गंदगी नालियों की सफाई मच्छरों आदि की समस्याओं की लगातार शिकायतें मिल रही है वार्ड वासी स्वयं मेरे पास आकर मुझे उनके वादों में आने का कह रहे है जिसके तहत में आज तीन चार वार्डो का ही भ्रमण कर पाई हूं मुझे इन वार्ड ओमे वाकई लगा कि जनता नगर की बहुत परेशान है और जब तीन-चार वार्ड ओ में इतनी परेशानियां मैं स्वयं देख कर आई हूं तो पूरे नगर में अगर घूमेंगे तो कितनी परेशानियां सामने आएगी मैं सारे वीडियो फोटोग्राफ्स मेरे लेटर पैड पर आज लिखकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद के सम्मुख प्रस्तुत करूंगी एवं जो शिकायतें मुझे आज प्राप्त हुई है उनका जल्दी से जल्दी निराकरण कर वार्ड वासियों को राहत मिले ऐसी व्यवस्था करने हेतु पत्र के माध्यम से एवं स्वयं सीएमओ साहब से मिलकर इन समस्याओं का हल करवाऊंगी

 

श्रीमती सारिका ज्ञानदेव माधनकर पार्षद

Views Today: 2

Total Views: 208

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!