गुरुवार से शुरू होगा संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ

schol-ad-1

आठनेर मुकेश सोनी

नगर से 10 किलोमीटर दूर पुसली ग्राम में 13 अप्रैल से संगीत मयश्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन यमुना एग्रो इलेक्ट्रिक एंड हार्डवेयर के संचालक तरुण वडुकले अरुण वडुकले एवं उनके दादा रामचंद वडुकले के द्वारा आयोजित की जा रही है इस संबंध में उन्होंने बताया कि कलश यात्रा गुरुवार प्रातः 8:00 से प्रवचन प्रतिदिन 2:00 से शाम 5:30 बजे तक इस संगीत में श्रीमद् भागवत कथा में पंडित गणेश राम शास्त्री नर्मदा पुरम वाले के मुखारविंद से यह कथा सभी को श्रवण होगी उन्होंने

बताया कि श्री शास्त्री प्रति दिवस प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक संस्कृत पाठ में पूजा अर्चना एवं श्रीमद्भागवत पुराण का संस्कृत पाठ होगा 2:00 से प्रतिदिन 6:00 तक भागवत कथा का प्रवचन कार्यक्रम होगा एवं 19 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को भव्य भंडारा प्रसादी एवं भागवत कथा को विराम एवं जाग विसर्जन का कार्यक्रम हमारे निज निवास पर ही होगा वडु कले ने सभी क्षेत्रवासियों रिश्तेदारों नातेदार से इस भागवत कथा में अधिक से अधिक उपस्थित होकर इस कथा को श्रवण कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!