सेमरी हरचंद – मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे मेन रोड पर फुदना नदी के पुल पर एक गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई जिससे ट्राली में भरी कुछ बोरियां नदी में गिर गई इनमें कई गोलियां फट गई जिनमें से गेहूं नदी में और सड़क पर बिखर गए गनीमत यह रही कि नदी में पानी नहीं था नहीं तो किसान का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। ट्रैक्टर चालक से पूछने पर बताया गया कि नर्मदा पार के बाड़ी रायसेन के गांव बकतरा से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर पिपरिया ले जा रहे थे तभी ट्राली का एक्सल टूट जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और गेहूं से भरी कुछ बोरिया नदी में जा गिरी। जब ट्रैक्टर चालक से चार्ली ओवरलोड होने की बात कही गई तो वो इस बात को नकारता हुआ नजर आया। गेहूं से भरी बोरे एक बड़ी ट्राली में भरे हुए थे बोरिया दूसरी ट्राली में भर रहे हम्मालों के मुताबिक के मुताबिक 80 बोरी नदी में गिरी थी जिन्हे दूसरे ट्रैक्टर ट्राली में रखा गया। इस घटना का मुख्य कारण ओवरलोड है ज्यादा वजन होने से एक्सेल टूट गया यहां पास में स्कूल ही है गनीमत यह थी कि वहां से उस समय बच्चे नहीं गुजर रहे थे नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था ऐसे ओवरलोड वाहनों पर स्थानीय प्रशासन संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।
Views Today: 2
Total Views: 44