*आठनेर मुकेश सोनी*
बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जन जन के लाडले नेता डागा फाउंडेशन के संचालक जिले के अग्रणी उद्योगपति माननीय निलय विनोद कुमार जी डागा आज आठनेर नगर के राम मंदिर पहुंचे एवं भगवान राम के जन्मोत्सव में शामिल हुए वहीं राम मंदिर निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए विधायक निधि से ₹500000 की राशि उन्होंने विधायक निधि से देने की घोषणा की श्री डागाजी के इस प्रयास से सभी साहू समाज आठनेर के एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने डागाजी का पुष्प माला से एवं तिलक लगाकर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विधायक श्री डागा ने अपने संबोधन में कहा कि जनता जनार्दन आज सिर्फ और सिर्फ भगवान राम के द्वारा बताए गए राह पर चलें भगवान राम आस्था के एवं मर्यादा के स्वामी हैं उन्होंने कभी मर्यादा नहीं लागी अपने को भी अपनी मर्यादा में हमेशा रहना चाहिए आप लोग भगवान राम का इतना बड़ा भव्य आयोजन कर रहे हैं मुझसे जो भी आप लोग सहयोग मांगोगे मैं हमेशा दूंगा ऐसे आयोजन हमेशा करते रहना चाहिए जिससे भगवान के प्रति आम जनों की आस्था ऐसी ही बनी रहे विधायक डागाजी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश पटेल नगर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानदेव जी माथनकर धनराज पटेल पार्षद शीतल जितेंद्र तेल कार डॉ योगेश लहरपुरे कांग्रेस के युवा नेता रवि अडलकसहित साहू समाज के अध्यक्ष बंसीलाल जी लहरपुरे एवं समाज के सभी जेस्ट श्रेष्ठ सामाजिक बंधु इस अवसर पर उपस्थित थे
Views Today: 2
Total Views: 402