*मुकेश सोनीआठनेर*
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सालबार्डी में प्रसिद्ध शिवधाम पहुंचे आदिवासी कांग्रेस नेता अजय कुमार कवडे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री धनराज गावन्डे पुर्व अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बेलकुण्ड अजय कवडे ने भगवान शिव के शिवलिंग को जल अभिषेक कर पुजा अर्चना की एवं क्षेत्रवासीयो के लिए सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री धनराज गावन्डे श्री गुलाब धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत सालबर्डी दशन वाडीवा चेतन इडपाचे रंगराव दहीकर राजेश कवडे संजय झोड अजय नागले महादेव उयके साहिन खान नंदलाल किशोर सोमराज राजकुमार कास्देकर सागर मावस्कर गणपत कस्देकर रामप्रसाद जावरकर संतोष करण अखण्डे अजर ख़ान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Views Today: 2
Total Views: 102