*आठनेर मुकेश सोनी*
आज ग्राम मानी में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्री रामचरण इरपाचे जिला पंचायत सदस्य पहुंचे, ज्ञात हो की ग्राम मानी में लगातार पिछले 15 दिनों से क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ था जिसमे मध्यप्रदेश एवम् महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया जिसका आज दिनांक 24/02/2023 को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमे दोनो ही मेजबान टीम ही फाइनल मुकाबले में पहुंची खेल के दौरान फाइनल मुकाबले में शिवशक्ति क्लब अर्ध मानी महाराष्ट्र ने फाइनल मुकाबले जीत दर्ज की वही शिवम क्लब अर्ध मानी मध्यप्रदेश मुकाबले में उप विजेता रही इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरण इरपाचे के कल कमलों द्वारा दोनो ही टीमों को इनाम वितरण किया इस मौके पर दोनो टीमों तथा युवा खिलाड़ियों को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं संबोधित किया इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री विक्की धाड़से, श्री जयचंद सरयाम , भरत कुमरे, बी. एल. धाड़से,रमेश ठाकरे, अब्दुल भाई, सुनील पांसे, प्रभु भूसुमकर, बारु, जयदेव पल्लीवार, माणिक भूसूमकर,जितेंद्र धाड़से, राज सेलू, सुरेश कासदे, बोधराज पांसे, राजेश जावलकर, अर्जुन ठाकरे आदि अन्य गणमान्य उपस्थित हुए
Views Today: 2
Total Views: 116