*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के उन्नत कृषक श्री धनराज जी पटेल के सुपुत्र चिरंजीव तिजेश पटेल का आज विवाह हिडली निवासी जगदीश जी लोखंडे की सुपुत्री शुभांगिनी के साथ शाम 6:45 पर संपन्न होगा जिसको लेकर आज श्री धनराज पटेल ने बताया कि शाम 4:00 बजे आठनेर से हिडली के लिए प्रस्थान करेगी विवाह समय पर लगेगा श्री पटेल ने बताया कि विवाह में बारातियों को सूचना निमंत्रण दे दिया गया है शाम 4:00 आठनेर जहां तिजेस पटेल का जनवासा उनकी बहन बहनोई श्री आशीष जी आजाद के निज निवास पर तहसील रोड आठनेर में जनवासा तिजेस पटेल का दिया गया है बारात वहीं से प्रस्थान करेगी श्री पटेल ने बताया कि सभी मेहमान गन बारात में चलने वाले बाराती गण सभी 4:00 बजे आशीष जी आजाद के निज निवास पर पहुंचेंगे जहां से दूल्हे को लेकर बाराती गन हिडली के लिए रवाना होंगे श्री पटेल ने सभी आमंत्रित जनों से काहा की वे 4:00 बजे बरात चलने के लिए सभी सादर आमंत्रित है
Views Today: 2
Total Views: 44