क्या हीरालाल को पट्टा देगी ग्राम पंचायत ऐन खेड़ा या आंदोलन की राह पर चलेंगे हीरालाल

schol-ad-1

 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत ऐन खेड़ा के ग्राम खापा में विगत एक महासे हीरालाल पातुल कर एवं पंचायत के बीच पट्टे को लेकर चल रहा विवाद अब आंदोलन की राह पर पहुंच गया है उक्त जानकारी देते हुए आवेदक हीरालाल पातुरकर ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास की ₹25000 की प्रथम किस्त एवं ₹12000 के मस्टरोल जनपद पंचायत आठनेर से प्राप्त हो चुके हैं और मेरी जहां झोपड़ी थी उसी जगह पर मेरे द्वारा टैंक निर्माण एवं कालम के गड्ढे खोदने का कार्य पूर्ण कर लिया गया था परंतु आर आईपटवारी द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा तहसीलदार महोदय के आदेश पर जेसीबी से मेरे द्वारा खोदे गए टैंक एवं कालम के गड्ढों को पूर दिया गया एवं मुझे आज तक ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए मैं आप 2 दिनों का तहसीलदार महोदय को मेरे द्वारा आज आवेदन देकर प्रार्थना की है कि मुझे आप 2 दिनों में पट्टा दे नहीं तो मैं 24 तारीख से आंदोलन करूंगा जिसमें लायन आर्डर की अगर कोई स्थिति निर्मित होती है तो इसके लिए स्वयं प्रशासन जवाबदार होगा उक्त आशय की प्रतिलिपि आवेदक हीरालाल द्वारा कलेक्टर महोदय बैतूल को दी गई है इस संबंध में खापा ग्राम के सैकड़ों लोग हीरालाल के तरफ है एवं यह भी चाहते हैं कि हीरा लाल को प्रधानमंत्री आवास एवं प्लाट देकर उसका भवन बने पेसा एक्ट मैं भी प्रस्ताव लेकर हीरालाल को प्लाट देने की बात की गई थी परंतु पेसा एक्ट को प्रशासन द्वारा नहीं मानकर एवं यह पैसा एक्टर सिर्फ आदिवासियों के लिए है कहकर उस पैसा एक्टर पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया जबकि जब पेसा एक्ट आदिवासियों के लिए है तो पेसा एक्टका अध्यक्ष खुद आदिवासी है और वह आदिवासी भी कहते हैं कि हीरालाल को पटा मिलना चाहिए तो फिर वहां हीरालाल को पट्टा देने में किस को क्या परेशानी आ रही है इस संबंध में कुछ भी कहना समझ से परे है अब ऐसा लगता है कि प्रदेश में अब कोई सुनने वाला नहीं बचा है क्योंकि हीरालाल के जैसे कई पीड़ित भी आज भी राजनीति के शिकार के मारे हुए व्यक्ति सभी तरफ पड़े हुए हैं एवं उनके जो जायज काम है वह भी नहीं हो रहे है जहां प्रदेश के मुखिया भूमिहीन व्यक्ति को भूमि खरीद कर देने की बात करते है तो यहां तो ढेर सारी भूमि पड़ी है आज भूमि इन व्यक्ति पट्टे के लिए आंदोलन की राह चुनता है तो सरकार के लिए भी बहुत शर्म की बात होगी क्योंकि सरकार जहां खरीद कर पट्टा देने की बात करती है तो वह हितग्राही को आज तक पट्टा क्यों नहीं दिया गया ऐसा पूछने वाला कोई जनप्रतिनिधि इन अधिकारियों से आज तक नहीं पूछ पाया है जो भी हो गरीब का कोई नहीं होता यह बात सत्य और सही हो गई है

 

 

 *क्या* **कहते हैं अधिकारी* 

 

 

तहसीलदार महोदय विकास यात्रा में होने के कारण उनका फोन आउट ऑफ कवरेज आने से उनसे चर्चा नहीं हो पा रही है 6:40 पर उन्हें मेरे द्वारा संपर्क किया गया था परंतु उनसे चर्चा नहीं हो पाई है वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर श्री के पी राजोरिया सर से भी 642 पर मेरे द्वारा संपर्क किया गया परंतु वह भी आउट ऑफ कवरेज थे ऐसे मे उनसे भी इस संबंध पर चर्चा नहीं हो पाई है*

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!