विकास यात्रा पहुंची धामोरी हिवरासावगी पांडोल सात नेर हुआ भव्य स्वागत पात्र हितग्राहियों को मिला लाभ

schol-ad-1

 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

 

5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा बैतूल विधानसभा के धामोरी सांवगी हिवरा पाडोल सातनेर पहुंची जहां पर विकास यात्रा में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत कर सभी ने विकास यात्रा का खुले मन से स्वागत कर अपनी अपनी समस्या बताइई एवं कुछ समस्याएं मौके पर हल कर दी गई है कुछ समस्याओं को समय सीमा में हल करने का कहा गया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने ने कहा कि यह विकास यात्रा का उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति कोई समस्या से कई दिनों से जूझ रहा है उसके कार्य नहीं हो रहे है इसलिए यह यात्रा आपके द्वारा आई है आप अपनी समस्या खुल कर बताएं हम उसका तुरंत निराकरण करेंगे बहुत ज्यादा ही जटिल समस्या होगी तो उसका समय सीमा में निराकरण कर दिया जाएगा इनके साथ क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गाय की भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने सहित जनपद की सदस्य सुश्री शोभा संजय मानकर एवं अपने अपने पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी जनपद सदस्य इस यात्रा में उपस्थित थे इस यात्रा में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया तहसीलदार बैदनाथ वासनिक सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ कर्मचारी इस विकास यात्रा में मौजूद थे सभी ग्रामों से आई समस्याओं को तुरंत हल किया गया इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के पी राजोरिया ने बताया कि इस यात्रा में सबसे ज्यादा नामांतरण गरीबी रेखा में नाम जोड़ने एवं बटवाड़ा प्रधानमंत्री आवास की किस्त एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने संबंधित ऐसी ही आवेदन अधिकतर आए हैं जिनका मौके पर निराकरण एवं पात्र लोगों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण भी किया गया है जो शेष हितग्राही बज गए हैं उन्हें समय सीमा में उनकी समस्याओं का हल कर उन्हें इस योजनाओं का लाभ दे दिया जाएगा श्री राजोरिया ने बताया कि यह यात्रा 24 फरवरी तक लगभग बैतुल विधानसभा की सभी पंचायतोंमें पूर्ण हो जाएगी उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से काह की जिसकी जो भी समस्या हो वह विकास यात्रा में बताएं जिससे उस समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!