दुल्हन लेने घोड़े पर सवार होकर निकले तिजेस पटेल

schol-ad-1

 

 *भारी आतिशबाजी के साथ* *नगर भ्रमण एवं नगर के सभी* **देवी देवताओं का* *पूजन कर जनवासा पहुंचे* *तिजेश पटेल* 

* *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर के उन्नत कृषक धनराज जी पटेल के सुपुत्र तिजेशपटेल आज दुल्हन लेने के लिए घर से घोड़े पर सवार होकर सारहो गए वे अब कल 22 फरवरी को दुल्हन लेकर ही वापस घर लौटेंगे श्री तिजेस पटेल आज शाम 7:00 बजेघोड़े पर बैठकर दूल्हा शार हो गए एवं सभी उपस्थित मेहमानों ने तिजेस पटेल को बहुत सारा आशीर्वाद देकर नेगभी दिया एवं निछावर कर उसे सभी ने घोड़े पर बैठा कर नाचते गाते शहर के सभी देवा लययो में ले जाकर भगवान से प्रार्थना कर इस विवाह में कोई भी विघ्न उत्पन्न ना हो इसलिए भगवान गणेश का पूजन कर माता पार्वती शंकर जी भगवान राम सीता जी सभी के दर्शन कर तिजेस पटेल ने सभी नगर के देवी देवताओं के पूजन पाठ एवं आशीर्वाद लेकर वेजनवासा पहुंच गए उनके इस दूल्हाशार कार्यक्रम में भारी आतिशबाजी की गई एवं उनके अनुज डॉक्टर योगेश पटेल ने यह पूरी बागडोर संभाल रखी थी वह स्वयं इस दूल्हा शार कार्यक्रम में एवं सभी आए तिजेस पटेल के मित्रों का स्वागत सत्कार एवं बधाई देने वालों एवं सभी का ध्यान वे खुद ही रख रहे थे डॉक्टर योगेश पटेल खुद सभी उनके इष्ट मित्रों को भोजन आदि सारी व्यवस्था है खुद करवा रहे थे यह दूल्हा शार का कार्यक्रम रात 2:00 बजे तक चला भारी आतिशबाजी नगर में होते रही रंग-बिरंगे पटाखों से आसमान रात में भी ऐसा लग रहा था जैसे दिन निकल गया हो पटाखों से पूरा नगर प्रकाशमान था डॉक्टर योगेश पटेल ने बताया कि अब दुल्हन लाने कल लगभग 4:00 हिडलीग्राम के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां पर ठीक 6:00 बजे लगन लग जाएगी श्री योगेश पटेल ने भी सभी से कल विवाह में हिडली चलने की अपील की है

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!