*सतीश अंडमान अजय ** *मरकाम ठाकुर साहब सभी है* *ड्यूटी* *पर मुस्तैद**
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थल साल वर्ली में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 1 सप्ताह के लिए महाशिवरात्रि पर्व से लेकर 1 सप्ताह तक यह मेला चलता है इस मेले में महाराष्ट्र राज्य के अधिकतम श्रद्धालु आते हैं प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु भगवान शंकर के दर्शन के लिए एमपी एवं महाराष्ट्र दोनों राज्यों से पहुंचते हैं जिसको लेकर आठनेर थाना प्रभारी को भारी मशक्कत व्यवस्था बनाने में करनी पड़ती है इस हेतु इस बार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने किसी भी प्रकार की रिस्क न लेते हुए दो अन्य टीआई यो की ड्यूटी सालबर्डी मेले में अतिरिक्त लगाई है ज्ञात रहे की सतीश अंडमान एवं अजय मरकाम दोनों ही पहले आठनेर थाने का प्रभार लेकर स्वयं अपने बल पर साल बरडी मेला निपटाए हुए हैं परंतु आठनेर थाने में पदस्थ नवागत टीआई विजयराव के आठनेर पदस्थ होते ही यह मेला उनके कार्यकाल का पहला मेला है इस हेतु इस मेले की सिचुएशन समझने एवं व्यवस्था बनाने में पुलिस अधीक्षक महोदय ने दो पूर्व आठनेर थाना प्रभारियों की ड्यूटी इस मेले में लगाकर मेले को सुचारू एवं व्यवस्थित करने में इन दोनों की टीआईयोकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है
*सतीश अंडमान स्वयं करते थे* *सालबर्डी मेले की* *व्यवस्था*
आठनेर थाने में जब सतीश अनुमान पदस्थ थे तब उनके कार्यकाल में तीन से चार बार यह साल बड़ली का मेला आया उन्होंने सभी के सहयोग से एवं अपनी उम्दा भूमिका से इन मेलों का सफल संचालन कार सारी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए इन मेलों का सफल संचालन किया था उन्हें इस मेले की संपूर्ण जानकारियां है और इस सालबडरडी मेले को सुचारू रूप से संचालित करते आए हुए हैं आज उन्हीं के अनुभव का लाभ लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा उन पर विश्वास जताया एवं उन्हें एवं अजय मरकाम दोनों को इस मेले में सफल संचालन एवं मेला व्यवस्थित आम जनों को कोई भी असुविधा एवं अवैध गतिविधियां पूर्ण रूप से बद रहे ऐसी व्यवस्था करने के जो निर्णय उन्होंने लिए वह निर्णय पर यह तीनों पुलिस अधिकारी खरे उतरेंगे क्योंकि आज मेले का चौथा दिन है और मेले में पूर्ण रूप से शांति एवं सद्भावना बनी हुई है दोनों राज्यों के शिवभक्त पूजन पाठ के लिए सुबह से ही शिवालय में जाने के लिए नहा धोकर तैयार एवं पूजन पाठ कर मेले में अपनी खरीदारी कर अपने घरों की ओर निकल जाते हैं इस साल बर्डी मेले में पुलिस ने अच्छी व्यवस्था की है जिसकी जनता भी प्रशंसा कर रही है वहीं पर नगर रक्षा समिति के अध्यक्ष चादशाह द्वारा भी अपनी पूरी टीम इस मेले में लगाई गई है एवं वह भी पूर्ण व्यवस्था कर रहे है
*क्या कहते हैं टीआई* *गण*
तीनों थाना प्रभारी यो से हुई चर्चा के अनुसार उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदया का आदेश का पालन करते हुए हम इस मेले में अपनी ड्यूटी कर रहे है मैडम का मानना है कि मेले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां एवं आवारा तत्व मेले से कोसों दूर रहे भगवान के दर्शन करने आने वाले किसी भी भक्तों को कोई परेशानी इन आवारा तत्वों से व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए पूरे मेले को एवं चप्पे-चप्पे पर पूरी सतर्क निगाह के साथ में हम ड्यूटी कर रहे है एवं हमें कोई भी संदिग्ध इस मेले में ऐसा नजर आता है तो तोरित कार्यवाही कर उसे पकड़ा जा रहा है एवं पूछताछ कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इस हेतु इस मेले में इस बार पूर्ण रूप से शांति एवं सद्भावना के साथ सभी भक्तगण भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे है
Views Today: 2
Total Views: 28