मंडाहल्दी मेहंदी के साथ हुआ देव पूजन काज पूजन

schol-ad-1

 

 

 *पूरा* *परिवार दूल्हा सार में* *होगा शामिल* 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर के उन्नत कृषक श्री धनराज जी पटेल के सुपुत्र चिरंजीव तिजेश पटेल के विवाह कार्यक्रमों में सारी रस्मो की अदायगी की जा रही है जिसके तहत मंडा हल्दी मेहंदी देव पूजन एवं पित्र पूजन जिसे कांच पूजा कहा जाता है यह सारी रस्में प्रतिदिन तिजेस पटेल के निवास पर चल रही है इस कार्यक्रम में तिजेश पटेल के परिवार के सभी भैया भाभी बुआ फूफा जी बहने जीजा जी सहित संपूर्ण परिवार यहां उपस्थित है लगातार सारे कार्यक्रम संपूर्ण सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न किए जा रहा है श्री धनराज पटेल ने बताया कि आज दुलासार का भोजन शाम 4:00 बजे से श्री राम मंदिर धर्मशाला में आयोजित किया गया है इस भोज में सभी सामाजिक बंधु नगर वासी का तिजेस पटेल एवं धनराज पटेल एवं संपूर्ण लहरपूरे परिवार के इष्ट मित्र अन्य समाज के सभी बुलाए गए मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे श्री पटेल ने बताया कि तिजेश के विवाह उपलक्ष्य में पहले 4:00 बजे से दुलासारका भोजन उसके बाद शाम 7:00 से तिजेश का दूल्हासार मेरे निज निवास से होगा वह दूल्हा सार होने के बाद नगर के सभी देवी मंदिर राम मंदिर हनुमान मंदिर होते हुए जनवासा पहुंचेगा ज्ञात रहे कि तिजेस पटेल का विवाह 22 फरवरी दिन बुधवार शाम 6:00 का आठनेर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम हिडली में संपन्न होगा

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!