विकास यात्रा जनता के लिए समस्याओं का निराकरण लेकर आई है हेमंत खंडेलवाल

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

विकास यात्रा अपने आप में ही एक अभूतपूर्व मध्य प्रदेश सरकार का निर्णय है कि वह जनता तक स्वयं जाए और जनता का विकास एवं जो भी समस्या हो उसे तुरंत हल कर उस व्यक्ति तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जन हितेषी एवं जनता के कार्य जो किए जा रहे है और उस लाभ से अगर वह व्यक्ति वंचित है तो उसे तुरंत पात्र है तो उसे तुरंत उसका लाभ दिया जाए इस कारण यह विकास यात्रा आपके द्वार आपके नगर आपके ग्राम में आई हुई है उक्त उद्गार जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद जन जन के लाडले पूर्व विधायक हेमंत जी खंडेलवाल ने व्यक्त किए उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा आप सभी के हित में है आप अपने ग्राम की हर समस्या इस विकास यात्रा के माध्यम से जो अधिकारी कर्मचारी हमारे साथ चल रहे हैं आप बताएं तुरंत इसका निराकरण करेंगे और आपको इस यात्रा से लाभ होगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी जनपद के सदस्य सरपंच एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदयाल आजाद मनोज जगताप फारुख काजी पार्षद एवं भारी संख्या में भाजपा के क्षेत्रीय नेता पदाधिकारी गण एवं इस विकास यात्रा में आठनेर विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे यह विकास यात्रा से सिवनपाट से प्रारंभ होकर मुसाखेड़ी बोरपानी बिजासनी होते हुए देर रात मांडवी पहुंची एवं आज यह विकास यात्रा ढोढ खेड़ा से प्रारंभ होगी उक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि पात्र हितग्राहियों एवं जहां जिस चीज की जरूरत थी वहां पर तुरंत भूमि पूजन वगैरह भी किए गए हैं एवं आम जनों की जो भी निराकरण संबंधित समस्याएं थी वही हो गई है एवं जो बच्ची है वह समय सीमा में कर दी जाएगी आज यात्रा का दूसरा दिवस रहेगा श्री राजोरिया ने सभी से इस यात्रा में शामिल होने एवं साथ रहने की एवं आम जनों की समस्याओं का मौके पर तुरंत निराकरण करने की बात कही है

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!