अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान की दीवार में होल कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

schol-ad-1

विकास पवार बड़वाह – शहर के नर्मदा रोड स्थित सुरज मार्केट के पास जस्सी मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने करीब 6 लाख रुपए के मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम दिया ।दुकान मालिक जसराज भाटिया ने बताया की मेरे द्वारा रात्रि करीब 9:30 बजे दुकान बंद की थी ।जिसके बाद जब मैं स्वयं सुबह 9 बजे दुकान खोलने आया ।तो मुझे दुकान की शटर प्रतिदिन की तरह बंद नजर आई ।लेकिन जब दुकान को शटर खोली तो मेने देखा कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में होल कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे 15 हजार रुपए की कीमत के करीब 30 से 35 मोबाइल और पावर बैंक चुराकर ले गए ।दुकान मालिक ने इस चोरी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई ।जिसके बाद थाना प्रभारी जगदीश गोयल अपने दल बल के साथ मोबाइल दुकान पर पहुंचे । जहा उन्होंने बारीकी से इस घटना का निरीक्षण किया ।फिलाला पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ।

असमाजिक तत्वों की है करतूत ——

मोबाइल दुकान संचालक जसराज भाटिया ने बताया की मेरी दुकान के पीछे काफी खुली जगह होने से आए दिन असमाजिक तत्व पीछे बैठकर शराब और अन्य नशे का सेवन करते है । दुकान मालिक ने शंका जताई है की इस चोरी की वारदात में असमाजिक तत्वों का हाथ है ।जिन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । हालाकि इस तरह चोरी की घटना मेरे यहा पहेली बार हुई है ।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!