तिजेस पटेल के विवाह के उपलक्ष में मेहंदी एवं संगीत की रस्म हुई पूरी

schol-ad-1

 

 

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

नगर के उन्नत कृषक श्री धनराज जी पटेल पिता बोंदरू जी पटेल के सुपुत्र चिरंजीव तिजेसपटेल के विवाह उपलक्ष्य में मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम 19 तारीख की रात को बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ इस अवसर पर उनकी सभी बहने भैया एवं भाभीया बुआ एवं फूफा जी बड़े पापा बड़ी मम्मी चाचा चाची एवं तिजेस पटेल का संपूर्ण परिवार इस मेहंदी एवं संगीत के कार्यक्रम में आठनेर नगर के वार्ड नंबर 14 चंद्रशेखर वार्ड पटेल मोहल्ले में यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा इस कार्यक्रम में

 *तिजेस पटेल की सभी* *भाभीयो ने लो चली मैं मेरे* *देवर की बारात लेकर* 

 *एवंतिजेसपटेलकी सभी* *बहनों ने भैया मेरा दूल्हा राजा* *बनके आ गया* 

 

 

 *एवं छोटी बहनों और भाइयों* *ने वाह वाह रामजी* *जोड़ी क्या बनाई* *भैया एवं भाभी को बधाई हो* *बधाई* 

 

ऐसे खुशीके मौकेऐसे गीत नगमो से यह पूरा पंडाल खुशनुमा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का उत्साहवर्धन कर रहा था तिजेश पटेल के माता पिता जब यह दृश्य देख रहे थे अपने बेटे के इस विवाह कार्यक्रम में जब सारा परिवार तिजेस पटेल को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहा था तब बड़ा ही खुशनुमा माहौल एवं तिजेस पटेल के पिता धनराज जी पटेल सभी छोटे बड़े की हर गीत पर निछावर कर अपने बेटे की लंबी उम्र की कामना कर सभी से उसे आशीर्वाद देने का कह रहे थे यह एक पिता की बहुत बड़ी उम्मीद का पल होता है कि उसके बेटे के विवाह के उपलक्ष्य में वह कहीं भी कोई कमी नहीं रहने देना चाहता और ऐसा ही धनराज पटेल अपने पुत्र तिजेस पटेल के विवाह में किसी भी प्रकार की कोई कमी भी सी नहीं रहने देना चाहते हैं वह जितने भी आतुक गण हैं मेहमान गण है उनसे बार बार मिलकर हाथ जोड़कर इस कार्यक्रम में उनसे रहने का एवं इस कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध करते हैं एवं अपने पुत्र के लिए सभी से आशीर्वाद देने हेतु विवाह कार्यक्रम मे 22 फरवरी को सभी से उपस्थित रहने का कहते हैं

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!