भंडारा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ महाशिवरात्रि पर्व हजारों शिव भक्तों ने पहुंचकर भंडारा प्रसादी का लिया लाभ

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

 

आठनेर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐनखेडी में दिनांक 12 फरवरी से दिनांक 19 फरवरी तक चल रही शिव पुजा का दिनांक 19 फरवरी को विशाल भण्डारा कर समापन किया गया जानकारी मुताबिक आदिवासी नेता अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में अजय महाराज के नाम से प्रसिद्ध है प्राप्त जानकारी अनुसार अजय कुमार कवडे शिवजी एवं श्री संत गुणवंत बाबा की भक्ति करते हैं जिसमें अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष विगत 7 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के पावन पर्व महाशिवरात्रि के 7 दिन पहले श्री क्षेत्र टेकडी दरबार ऐनखेडी में शिवजी एवं श्रीसंत गुणवंत बाबा की पुजा अर्चना दिन रात उपवास कर क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना करते हैं जिसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होते हैं एवं महाशिवरात्रि के दुसरे दिन इस कार्यक्रम का समापन महाआरती एवं विशाल भण्डारे का आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया जाता है दिनांक 19 फरवरी को श्री क्षेत्र टेकडी दरबार ऐनखेडी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामु टेकाम जी पुर्व लोक सभा प्रत्याशी श्री रामचरण इडपाचे जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ श्री धनराज गावन्डे केलबेहरा पंजाब आहके किसान जावरकर सहादेव उयके कैलाश इवने एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे श्री टेकाम ने श्री संत गुणवंत बाबा से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं महाप्रसाद ग्रहण किया ग्रहण किया

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!