*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर-क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन आठनेर के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिवाजी जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में संपूर्ण ब्लॉक के समाज बंधुओं और बहनों ने भगवा साड़ी एवं टोपी लगाकर उपस्थित हुए
कार्यक्रम की शुरुआत भैंसदेही रोड सती माता मंदिर के पास से छोटे बस स्टैंड से हनुमान मंदिर बाजार चौक और श्री टॉकीज के पास से होते राजदीप चौक से मठ मंदिर होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन करके पुनः बस स्टैंड विकासनगर से कुनबी समाज भूखंड पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची शोभा यात्रा में डीजे बाजे और घोड़े बग्गी के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज एवं जीजाबाई राम लक्ष्मण,हनुमान जी की झांकियां बनाकर समाज बंधु शोभायात्रा में शामिल हुए शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में युवा वरिष्ठ एवं महिलाएं छत्रपति शिवाजी महाराज की जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे साथ ही शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा हो रही थी एवं समाजसेवी द्वारा जगह जगह अल्पाहार एवं पानी के पाउच वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान झांकियों को सम्मानित कर दूर व्यसनों से मुक्ति हेतु संकल्प भी दिलाया गया
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों सहित ग्राम इकाइयों के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए।
Views Today: 2
Total Views: 42