कुंभ की तर्ज पर सुंदरधाम आश्रम में होगा 75 वा गंगा दशमी का आयोजन

schol-ad-1

 

विकास पवार बड़वाह – ऋषि मुनियों की वेराग्यता और संत,महात्माओं की तपो भूमि मां नर्मदा के उत्तर तट पर देशभर के तीर्थ क्षेत्रो से संत एवं महंतो का महाकुंभ निमाड़ क्षेत्र के भक्तों को देखने को मिलेगा। मां नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित बड़वाह से करीब 4 किमी दूर नर्मदा किनारे स्थित श्री सुंदरधाम डेहरिया आश्रम में होने जा रहा है । इस वृहद आयोजन की तैयारिया सोमवार सुबह फाग उत्सव से शुरू हो चुकी है। मां नर्मदा के तट पर स्थित सुंदर धाम आश्रम में जगत एवम विश्व कल्याण के लिए पिछले 74 वर्ष से सात दिवसीय श्री विष्णू महायज्ञ का आयोजन गंगा दशमी के पर हर वर्ष संपन्न होता है। इस आयोजन का यह 75 वा वर्ष है ।इस वर्ष श्री विष्णु महायज्ञ संत महंतो के आशीर्वाद स्वरूप परम वेभवता लिए हुए धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा। सुंदर धाम आश्रम के व्यवस्थापक श्रीश्री 108 नारायण दास जी महाराज ने 20 फ़रवरी को आश्रम में आयोजित फाग उत्सव के दौरान विशेष रूप से आमंत्रित पत्रकारों को बताया कि सुंदर धाम आश्रम में 75 वा विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव के रूप में 24 मई से 30 मई गंगा दशमी तक मनाया जाएगा। परम पूज्य तपोनिष्ठ गुरुदेव भगवान श्री सुंदर दास जी महाराज के आशीर्वाद व सद्प्रेरणा एवं श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री बालक दास जी महाराज (लोहा लंगड़ी) के सानिध्य में होने जा रहे । इस सात दिवसीय अमृत महोत्सव में भारत वर्ष के अनेकानेक धाम एवं विभिन्न तीर्थ क्षेत्रो के जगतगुरु, महामंडलेश्वर, धर्माचार्य व संत महंत का आगमन सुंदर धाम आश्रम पर होने वाले इस आयोजन में होगा। व्यवस्थापक श्री नारायण दास जी महाराज ने आगे बताया की सप्त दिवसीय आयोजन में वृहद रूप में श्रीमद् भागवत कथा भजन संध्या सहित अन्य अनुष्ठान होंगे । साथ ही देश के प्रख्यात भजन गायकों की भजन संध्या एवं अन्य धार्मिक समागम के आयोजन किए जाएंगे। जिसको लेकर आश्रम के आस-पास नर्मदा तट पर अलग-अलग स्थानों पर भव्य पांडाल बनाए जाएंगे। जो मां नर्मदा के तट पर सिंहस्थ एवं महाकुंभ की भाँति संतो के दर्शन के साथ दर्शनीय रहेंगे। इस आयोजन में देश भर के संत महात्माओं की पेशवाई भी बड़वाह नगर के नागेश्वर मंदिर से शासकीय महाविद्यालय तक निकाली जाएगी। इस महाआयोजन की शुरुआत 20 फरवरी से आश्रम में फाग उत्सव के साथ हो चुकी है। उल्लेखनीय की बसंत पंचमी से सुंदर धाम आश्रम में श्रीश्री 1008 महंत बालकदास जी महाराज साधु संतो के साथ तपती दोपहरी में धूनी तपस्या कर रहे है। बसंत पंचमी से संतो की यह कोठ खप्पर धुनी तपस्या शुरू हो जाती है। जो चार महीने तक जारी रहती है। प्रतिवर्ष तेज धूप के बीच दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रीश्री 1008 महंत बालकदास जी महाराज अपने अन्य संतो के साथ कोट खप्पर धुनी तपस्या करते है। महंत श्री बालकदास जी महाराज ने आश्रम से जुड़े भक्तों व क्षेत्र के धर्मावलम्बियों से गंगा दशमी पर आयोजित इस विशाल आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ लेने का आह्वान किया है।

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!