ऐ नखेडीमें आज होगा विशाल भंडारा महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य मेले का आयोजन आज मेला समाप्ति के साथ ही क्षणों भंडारा प्रसादी एवं महा आरती का आयोजन

schol-ad-1

 

 *आठनेर मुकेश सोनी*

टेकडी दरबार ऐन खेड़ी मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया था एवं आज मेले के समापन अवसर पर भंडारा प्रसादी एवं महाआरती का आयोजन किया गया है इस संबंध में अजय महाराज कवड़े ने बताया कि प्रतिवर्ष इस दरबार में सैकड़ों युवा साथी महीने भर पहले से ही पूर्ण व्यवस्था एवं टेकडी पर आने जाने के लिए रास्ता बनाने से लगा के सारे कार्य करते हैं एवं सबको इस शिवरात्रि महापर्व के आयोजन की याद आती है इसी सभी लोग कई दिनों से इस मेले के आयोजन एवं यह मेला शांति से संपन्न हुआ इसी कामना के साथ सभी टेकड़ी दरबार पहुंचते हैं इस मेला आयोजन केमुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम सरपंच सुनीता अनिल का कवडे जिला पंचायत सदस्य रामचरण जी इरपाचेसहित सभी सामाजिक बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी ने यह मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर एवं सभी ने बाबा टैकड़ी पर मत्था टेक सभी ने आशीर्वाद लिया

Views Today: 2

Total Views: 198

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!