*आठनेर मुकेश सोनी*
5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा के तहत बैतूल विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में 20 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक यह यात्रा चलेगी जिसमें यह यात्रा सिवनपाठ से प्रारंभ होगी बोरपानी मुसाखेड़ी निर्गुड बिजासनी मांडवी जूनापानी गोंहदा वही 21 फरवरी 2023 को पातरा डोड खेड़ा सांवगी धामोरी जामठी पाडोल सातनेर 22 फरवरी 2023 जामा पार्टी राबडयाकोयलारी जामगांव हिवरा बरखेड़ मजलेघोगरा शवासन छिंदवाड़ गोंडी घोघरा 23 फरवरी 20 23 जावरा टिपना पुर खटगड़ धनोरी धनोरा ठानी गुर्जर माल 24 फरवरी 2023 ऐन खेड़ा खापा पुसली टेमुरनी उक्त जानकारी देते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि यह यात्रा में सभी जन हितेषी एवं जनता को लाभ देने वाली सभी योजनाओं का लाभ जनता को इस यात्रा में पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा वहीं जनता की त्वरित समस्याओं का भी निराकरण कर दिया जाएगा यह यात्रा का उद्देश्य है कि जनता को होने वाली जो भी समस्या हो उसका तुरंत निराकरण एवं समस्या का हल तुरंत किया जाए एवं जन हितेषी पात्रता रखने वाले परिवारों को व्यक्तियों को तुरंत लाभ भी इस यात्रा के माध्यम से तुरंत दिया जाएगा श्री राजोरिया ने बताया कि इस यात्रा में सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण एवं समय-समय पर हमारे जिले के कलेक्टर महोदय भी इस यात्रा में आते हैं एवं हमें मार्गदर्शन एवं जनता को पहुंचने वाले हितलाभ का जायजा लेकर पात्र हितग्राहियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसी व्यवस्था तुरंत बनाते हैं श्री राजोरिया ने बताया कि इस यात्रा का रूट पहले से ही सभी पंचायतों को तारीख वार दे दिया गया है इस दिन सभी सरपंच सचिव अपनी-अपनी पंचायतों में उपस्थित रहेंगे एवं जनप्रतिनिधि इस यात्रा में अपना पूरा सहयोग देंगे और अपने क्षेत्र की जो भी समस्या हो उनका त्वरित निराकरण के लिए सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी इस विकास यात्रा में साथ रहेंगे
Views Today: 2
Total Views: 34