*भगवान शिव का अभिषेक* *कर सभी पहुंच रहा है शिव के* *धाम गुप्तेश्वर**
*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के सभी शिवालयों में प्रातः से ही भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजन पाठ का कार्यक्रम सभी शिव भक्त कर रहे थे वही नगर के शिव मठ मंदिर भैसदेही रोड नागदेव मंदिर भैंसदेही रोड शिव मंदिर शिव मंदिर विकास नगर बागेश्वर धाम मुख्य बस स्टैंड संतोषी माता मंदिर सभी देवालयो में आज भगवान शिव की महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारा प्रसादी का आयोजन महा आरती के बाद लगभग 11:30 बजे से प्रारंभ हो गया है जो अब देर रात तक चलेगा इस संबंध में नगर के गणेश लहरपुरे बाबूजी सुमित घोर से पंकज दाबडे ने बताया कि भगवान शिव के अभिषेक एवं पूजन पाठ कर महाआरती के उपरांत भंडारा प्रसादी का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया है सभी भक्तजन नगरवासी क्षेत्रवासी इस भंडारा प्रसादी में सादर आमंत्रित है उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस भंडारा प्रसादी में सैकड़ों श्रद्धालु गन अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपना शीश झुका कर भगवान से आशीर्वाद लेते हैं वही नागदेव मंदिर भैंसदेही रोड के संस्थापक वामन राव जी घोर से मोहित रावधे महादेव घोर से मुकेश सोनी जितेंद्र तेल का रआदि जनों ने बताया कि नागदेव मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर महा आरती एवं निशान चढ़ाने के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी आसपास के क्षेत्र के भक्त गण इस मंदिर परिसर में पहुंचते हैं श्री वामन राव जी घोरसे ने बताया कि इस मंदिर के सभी भक्तजन धामोरी मजरे घोगरा बैतूल मुलताई पाटन अमरावती घाट सुरगांव आठनेर सभी तरफ से भक्तगण इस मंदिर परिसर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ एवं नाग देवता की पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का आयोजन मैं शामिल होते हैं एवं निशान चढ़ा कर ही यह कार्यक्रम प्रारंभ होता है
*सभी की होती हैं मनोकामना* *पूर्ण*
वामन राव जी घोर से महाराज ने बताया कि नागदेव मंदिर दरबार में जो भी भक्तगण यहां आते हैं और उनके द्वारा जो मन्नत मांगी जाती है वह आज के दिन अपनी अपनी मन्नतें त्रिशूल शक्तियां चढ़ाकर निशान चढ़ाकर पूर्ण करते हैं आज इस मंदिर परिसर में सभी दूर-दूर के श्रद्धालु पहुंचे हैं एवं अपनी मनोकामना पूर्ण कर बाबा के चरणों में आशीर्वाद चरण झुका कर ले रहे हैं इसी तरह मुख्य बस स्टैंड पर संतोषी माता मंदिर के पास नत्थू जी आजाद कैलाश जी आजाद के द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है यहां पर भी भारी भीड़ श्रद्धालुओं की लगी हुई है इसी तरह मठ मंदिर में भीमराव जी गांव डे द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है वहां पर भी भारी संख्या में भीड़ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है नगर के विकास नगर शिव मंदिर में भी भंडारा प्रसादी में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति दर्ज करा कर इस भंडारा प्रसादी में अपना सहयोग भी कर रहे है आठनेर नगरवासी गुप्तेश्वर मेले में पहुंचकर भगवान चौरेयाबाबा शंकर जी नंदी गढ़ सहित सभी स्थानों पर पहुंचकर सारे नगर के मंडल अपनी अपनी सेवाएं दे रहे एवं भंडारा प्रसादी गुप्तेश्वर में भी प्रारंभ हो गई है या मेला 2 दिन चलेगा दोनों दिन का यह मेला आज प्रातः से ही प्रारंभ हो चुका है
Views Today: 2
Total Views: 68