*महाशिवरात्रि पर गम का साया इस विकासखंड में छाया*
*भैंसदेही विधायक धरमुर्सिंह* *सिरसाम जिला* *पंचायत *सदस्य* *रामचरण* *इरपाचे सहित* *आदिवासी* *संगठन के कई* *जेस्ट श्रेष्ठ नेता कार्यकर्ता* *पहुंचे चीज पार्टी* *अंतिम संस्कार में रहेंगे* *शामिल**
*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र के चिच पाटी गांव में कुछ श्रद्धालु पचमढ़ी के लिए रवाना हुए थे कल गोरख घाटी जुन्नारदेव के पास गाड़ी के ब्रेक फेल होने से अचानक हुए हादसे में चिचपाटी गांव के एक ही परिवार के मां बेटा और पिता की मृत्यु हो चुकी थी एवं अभी खबर लगी है कि दो व्यक्ति और छिंदवाड़ा के पास के हॉस्पिटल में अभी उन्होंने अंतिम सांस ली है इस खबर की पुष्टि करते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राम चरण इरपाचे ने बताया कि भूता भैया की भी अभी मौत हो चुकी है ऐसे अब इस गांव के 5 लोगों की मौत इस महाशिवरात्रि पर्व पर हुई है यह महाशिवरात्रि पर्व विकासखंड के लिए दुखों का पहाड़ चीचपाटी वालों पर टूटा है इन सभी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मूसिंह जी सिरसाम रामचरण जी इरपाचे एवं आदिवासी समाज संगठन के कई पदाधिकारी गण रिश्तेदार एवं क्षेत्र के सभी जान पहचान वाले लोग इस अंतिम संस्कारकार्यक्रम में पहुंच रहे है
Views Today: 2
Total Views: 34