2022 की अपेक्षा 2023 में नगर* *परिषद 134 से बढ़कर और* *अच्छे नंबर लेकर आए ऐसा* *शहर बने आठनेर* 

schol-ad-1

 

 **दिनेश कुमार तिवारी* 

 *मुकेश सोनी आठनेर* 

* नगर परिषद आठनेर द्वारा

 शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 मैं 134 वे स्थान से बढ़ाकर 2023 में प्रदेश में अच्छे स्थान पर लाने के लिए प्रयासरत है उक्त उद्गार नगर परिषद आठनेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी ने एक मुलाकात में बताया किस्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में मुख्य रूप से शहर को वॉल पेंटिंग कर सजाया एवं संवारा जा रहा है इसी क्रम में सुलभ शौचालय शौचालय योजना धोया क्या की ब्रांडिंग की जा रही है ऑनलाइन टॉयलेट 2.0 में नागरिकों से फीडबैक के लिए क्यूआर कोर्ट के माध्यम से फीडबैक देने के लिए अपील की जा रही है वही श्री तिवारी ने बताया कि नगर के सभी 15 वार्डों में प्रति दिवस साफ-सफाई नाली निकासी एवं प्रति दिवस कचरा घरों में से निकालकर कचरा गाड़ी के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के द्वार से ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है श्री तिवारी ने बताया कि लगातार नगर वासियों के सहयोग से आज हमारी नगर परिषद पूरे प्रदेश में 134 वेस्थान पर है हमारा प्रयास है कि हम हमारे इस शहर को जितना ज्यादा स्वच्छ रखेंगे उतना हमारे नगर का नंबर बढेगा और हम चाहेंगे कि इस बार 50 अंडर हमारा नगर आ जाए इसलिए हम पूरे नगर वासियों के सहयोग से यह आशा करते हैं कि हमारा मार्च महीने में जो स्वच्छता का सर्वेक्षण कार्य आ रहा है इसमें आप सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं नगर को स्वच्छ क्लीन रखें जिससे हमारे नगर आठनेर का नाम प्रदेश में 50 से भी कम में आ जाए तो हमारे को अच्छे से अच्छा कार्य करने वाला प्रदेश का टॉप नगर एवं स्वच्छ नगर परिषद मानकर और ज्यादा कार्य स्वच्छता की ओर हमारे शहर को प्रदेश से मिलेंगे श्री तिवारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नगर के सभी 15 वार्डों में प्रति दिवस अच्छे से अच्छा सफाई कार्य हो जिससे नगर वासियों को मच्छरों से बीमारियों से निजात मिल जाए इसी आशा और विश्वास के साथ मैं पुनः नगर वासियों से अपील करता हूं कि आप इस स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!