गुनखेड़ पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक लाखों के भ्र्ष्टाचार में लिप्त

schol-ad-1

 

*पंचायत ने किया हटाने का प्रस्ताव*

*जनपद सदस्य ने भी खोला मोर्चा*

*आदिवासी महिला सरपंच को कर रहे अपमानित*

आठनेर:- तहसील के ग्राम पंचायत गुनखेड़ में सचिव, रोजगार सहायक की कार्यप्रणाली से गुनखेड़ वासी परेशान हो रहे हैं। पौधरोपण, मनरेगा में फर्जी हाजिर लगाकर लाखों का भृष्टाचार सचिव सुनीता झरबड़े, रोजगार सहायक सरिता कनाठे के द्वारा किया है जिसका जीवंत उदाहरण मोक्षधाम के पास किया लगभग 8 लाख का पौधरोपण कार्य जिसमें एक भी पौधा नहीं है।गुणवत्ता को दरकिनार कर बनाये गए ग्रेवल रोड़, सीमेंट रोड़ भी पोल खोल रहे हैं ।जनपद सदस्य और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने भी कई बार सचिव, रोजगार सहायक को समझाईश दी परंतु इन लोगों पर इस समझाईश का कोई असर नहीं हुआ है।

जिला कलेक्टर महोदय हाल ही में कुछ दिन पूर्व जावरा पहुँचते थे यहां पर गुनखेड़ पंचायत की मुखिया सरपंच संगीता ने प्रत्यक्ष रूप से शिकायत भी की थी।

आज गुरुवार गुनखेड़ में पंचायत के भृष्ट रोजगार सहायक, सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारियों की और कार्यवाही की गई हैं

 

*क्या कहते हैं अधिकारी।*

ग्राम पंचायत गुण खेड़ का जनप्रतिनिधियों सरपंच एवं पंचों का और जनपद सदस्य का हस्ताक्षर युक्त सचिव को हटाने का प्रस्ताव मुझे प्राप्त हुआ है मैंने अग्रणी कार्यवाही हेतु जिला पंचायत को भेज दिया गया है क्योंकि हटाने का अधिकार हमें नहीं है वहां से जो आदेश आएगा वह कार्रवाई हम करेंगे

केपी राजोरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आठनेर

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!