*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के भैंसदेही मुलताई रोड पर स्थित श्रीमती गंभा कलावती जयसवाल श्री शंकरलाल लहरपुरे श्रीमती मीना लहरपुरे के निवास पर देवी मंदिर का निर्माण एवं देवी प्रतिमा भगवान शिव लिंग की प्रतिमा नंदी जी की प्रतिमास्थापित करने का कार्यक्रम 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को रखा गया है परंतु भगवान शिव लिंग की प्रतिमा माता भगवती देवी की प्रतिमा एवं नंदी जी की प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं कलश यात्रा का शुभारंभ नगर के मुख्य बस स्टैंड मेन रोड बाजार चौक होते हुए राम मंदिर मोहल्ला पटेल मोहल्ला हनुमान मोहल्ला टंकी रोड चक्रवर्ती मोहल्ला छोटा बस स्टैंड होते हुए यह कलश यात्रा पुनः मंदिर पहुंचेगी तदोपरांत उक्त कार्यक्रम दिनांक 17 फरवरी को भगवान शिवलिंगकी मूर्ति नंदी जी की मूर्ति एवं माता भगवती की मूर्तिकी प्राण प्रतिष्ठा एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रहेगा उक्त संबंध में जानकारी देते हुए श्री लहरपुरे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 17 फरवरी शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से मां आदिशक्ति देवी जागरण ग्रुप बैतूल द्वारा अपनी प्रस्तुति भी यहां मंदिर प्रांगण में दी जाएगी श्रीमती कलावती जायसवाल श्री शंकरलाल लहरपुरे श्रीमती मीना लहरपुरे ने सभी नगर वासियों से इस कलश यात्रा में एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को सभी से उपस्थित रहने एवं कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने में सभी नगरवासी सहयोग करें ऐसी इन्होंने सभी से प्रार्थना की है उक्त जानकारी सौरभ आजाद द्वारा दी गई है
Views Today: 2
Total Views: 14