आज ग्राम खैरवाड़ा में ओम साई कला क्लब खैरवाड़ा द्वारा व्हाली व्हाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमे क्षेत्रीय विधायक श्री धरमू सिंग सिरसाम एवम् क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरण इरपाचे जी के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना करके टूर्नामेंट शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष भेसदेही श्री संजय मावस्कर , श्री मोंग्या कुमरे सरपंच खैरवाड़ा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री नामदेव महाले, युवा आदिवासी विकास संगठन आठनेर के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष उइके, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश इवने ,बी.के.डी. के ब्लॉक अध्यक्ष निलेश धुर्वे, मन्नत अहाके जयस जिला महामंत्री, चंपुलाल इवने सुलाभ उइके, धनराज गव्हाड़े आदी अन्य ग्रामीन जन मौजुद थे
Views Today: 2
Total Views: 162