विमला देवी जैन का निधन तपक्षीरामोक्ष धाम परहोगीअंत्येष्टि आज

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

जैन समाज के नगर गौरव उपरांत सागर जी महाराज जी की गृहस्ती जीवन की माताजी एवं राजेंद्र देवेंद्र की माताजी श्रीमती विमला गंगाधर राव जी जैन का आज शाम 5:00 बजे निधन हो गया है इस संबंध में जैन समाज के अध्यक्ष एवं उनके द्वितीय चिरंजीव देवेंद्र जी जैन ने बताया कि माताजी का कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था एवं अभी 5:00 बजे उन्होंने देवलोक गमन कर हमें माता विहीन कर दिया है श्री जैन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार तपक्षीरा मोक्ष धाम पर शाम 7:00 बजे उनका पार्थिक देह हमारे निज निवास थाने के सामने से मेन रोड बाजार चौक टॉकीज मोहल्ले से होते हुए तपक्षीरा पहुंचेगी वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए उन्हें 20 मिनट रखा जाएगा तदोपरांत अंतिम क्रिया की जाएगी

Views Today: 4

Total Views: 26

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!