श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण का आयोजन

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत पुसली में आज से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महापुराण का कलश यात्रा एवं देव पूजन कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया सोलंकी परिवार मैं यह भागवत महापुराण कथा का आयोजन श्री कृष्णा सोलंकी घनश्याम सोलंकी सुभाष सोलंकी लखन सोलंकी के द्वारा आयोजित की गई है इस कथा का वाचन पंडित माधव आनंद गिरि महाराज मुलताई वाले के मुखारविंद से 10 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक यह भागवत महापुराण चलेगी 16 फरवरी गुरुवार को 7:00 बजे हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है इस संबंध में सुभाष सोलंकी ने बताया कि कलश यात्रा एवं नगर के सभी देवी देवताओं मंदिरों में यह भागवत कथा का पूजन ग्राम वासियों ने बड़ी धूमधाम से किया एवं कथा स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में यह भागवत कथा प्रारंभ की गई सोलंकी परिवार के सुभाष सोलंकी ने सभी सामाजिक बंधुओं ईस्ट मित्रों से इस भागवत पुराण में सप्ताह भर पहुंचकर भागवत कथा श्रवण करने की प्रार्थना की है

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!