*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के उन्नत कृषक श्री धनराज जी पटेल के पुत्र चिरंजीव तिजेश लहरपुरे पटेल का आज तिलक समारोह हिडली निवासी श्री जगदीश जी लोखंडे की सुपुत्रीसौका शुभांगिनी सोनाली के साथ आज तिलक समारोह का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ज्ञात रहे कि लहर पूरे परिवार एवं लोखंडे परिवार आज दोनों परिवार इस नव दंपत्ति के तिलक समारोह में एक हुए एवं लोखंडे परिवार की बिटिया लहर पूरे परिवार में 22 फरवरी को विवाह बंधन में बंधकर आठनेर आएगी इस संबंध में श्री धनराज जी पटेल ने बताया कि लोखंडे परिवार से हमारे परिवार का वैसे पुराना रिश्ता है हमारी बहन इसी परिवार में है और आज हमने इस परिवार की बेटी मेरे बेटे के लिए मांगी है जिसका विवाह 22 फरवरी 2023 को संपन्न होगा इस विवाह कार्यक्रम में नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहेंगे आज तिलक समारोह में चिरंजीव तिजेश पटेलकेबड़े पापा शिवदीन जी पटेल जगदीश जी पटेल रघुनंदन जी पटेल तिजेश के भाई राजू जी पटेल हेमंतजी पटेल महेश पटेल दिनेश दीपक पारस डॉक्टर योगेश पटेल एवं फूफाजी शंकर पटेल आजाद गेहुबारसा चेतराम पटेल बोरपानी रामकिशन जीतपुरे शेलगांव रामदयाल लोखंडे हिडली तिजेश के जीजा जी कृष्णा भरतपुरे सतीश पीपरोले कैलाश साहू विनोदपिपरोले सुरेश जी तपूरे घनश्याम लोखंडे धर्मेंद्र तेल कार दीदी सौका शीतल आशीष आजाद की यह तिलक समारोह में गरिमामय उपस्थिति रही वही लोखंडे परिवार से शिवदयाल जी लोखंडे रामदयाल जी लोखंडे रामसरन जी लोखंडे रामसेवक जी लोखंडे राम गोपाल जी लोखंडे सहित संपूर्ण लोखंडे परिवार भी बिटिया शुभांगिनी सोनाली की ओर से सभी ने एक दूसरे का स्वागत किया एवं सामाजिक रीति रिवाज से पूरी रसम अदा की गई सभी ने भावी वर-वधू को इस तिलक समारोह में आशीर्वाद दिया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामचरण जी इरपाचे पत्रकार मुकेश सोनी प्रमोद आर्य सुखनंदन जी क सरोदे सहित सभी सामाजिक बंधु समाज के अध्यक्ष बंसीलाल जी लहरपुरे एवं सभी समाज के जेस्ट श्रेष्ठ सामाजिक लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
Views Today: 2
Total Views: 36