विकास यात्रा बाकुड पहुचने पर श्री अमनवीर सिंह जी जिला कलेक्टर महोदय को ग्रामीण किसानों ने डूब क्षेत्र के किनारे से आंगन बाडी क्रमांक तीन से बाकुड ढाना रेगुलेटर के नहर के पास से भदभदा पर बनी नव निर्मित पुलिया से हो कर साल ई बन तक लगभग देड किलोमीटर प्रस्तावित मार्ग बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया. महोदय जी ने जिसे संध्यान में लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया. सभा स्थल पर जनपद सदस्या श्रीमती शोभा मानकर. सरपंच महोदया आठनेर तहसील दार एस डी एम भैसदेही सी वो जनपद पंचायत आठनेर. उपयंत्री वासकल एवं पी एच इ जिला समंनवयक एस डी वो जल संसाधन. नीरज कौरव जिला पंचायत सदस्या श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी गोवर्धन राने एवं स्वास्थ्य विभाग से साथ ही पटवारी बाकुड एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
Views Today: 2
Total Views: 34