*क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जी ने आज भैसदेही विधानसभा के ग्राम अकल्लवाड़ी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित होकर व्यास गादी का पूजा अर्चन कर कथा का श्रवण किया*।।
*इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत भैसदेही के अध्यक्ष संजय मावस्कर, पांडुरना मंडलम के अध्यक्ष जयनाथ अड़लक,नामदेव महाले,सेक्टर अध्यक्ष देहगुड़ दिलीप बामने,नारायण डडोरे,रामनरेश सोलंकी और समित के सदस्य और धर्मप्रेमी उपस्थित थे*।।
Views Today: 2
Total Views: 44