अनोखा तीर, हरदा। जिला अधिवक्ता संघ प्रकोष्ठ में शुक्रवार को एक ऐसा अवसर बना, जब अधिवक्ता समाज के वरिष्ठ अनुभव और युवा ऊर्जा एक मंच पर साथ नजर आए। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के सौजन्य से आयोजित इस गरिमामय समारोह में वरिष्ठ और नवपंजीकृत अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया। समारोह में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकुमार वालेजा, संभागीय सचिव छगनलाल गौर, जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी, संभागीय अध्यक्ष क्रांति कुमार जैसानी और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय शांडिल्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान से हुई, उन्हें साफा, दुपट्टा और मोमेंटो भेंट कर बार की ओर से आदर प्रकट किया गया। इसके बाद 2023 से 2025 के बीच पंजीकृत हुए लगभग 40 नए अधिवक्ताओं को एडवोकेट बैंड पहनाकर मंच पर स्वागत किया गया। यह न केवल स्वागत था, बल्कि अधिवक्ता समाज की जिम्मेदारी और परंपराओं से जुड़ने का संदेश भी। कार्यक्रम के दौरान क्रांति जैसानी ने सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को मंच की ओर से सम्मानित किया। वहीं संदीप कुमार स्वामी को उनके समर्पण और सक्रियता को देखते हुए मंच का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे अधिवक्ताओं के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे। समारोह का सबसे भावुक पल तब आया जब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने न्यायालयीन व्यवहार, अनुशासन और अधिवक्ता मर्यादाओं पर प्रकाश डाला। उनकी बातों ने युवा अधिवक्ताओं को न केवल प्रेरित किया बल्कि सोचने पर भी मजबूर किया। यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं था, बल्कि अधिवक्ता समाज की परंपराओं, एकजुटता और आगामी पीढ़ी के लिए दिशा देने का सार्थक प्रयास रहा।
Views Today: 38
Total Views: 38