जिले को मिले 2 शव वाहन

schol-ad-1

-नगर पालिका उपाध्यक्ष ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना  

अनोखा तीर, हरदा। शासन द्वारा संचालित सभी शासकीय अस्पतालों में रोगी एवं दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मृतक को उनके निवास स्थल अथवा श्मशान घाट तक नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हरदा जिले को 2 शव वाहन उपलब्ध कराए हंै। शुक्रवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर शव वाहन को जिला चिकित्सालय से रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. गंभीर पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि इन शव वाहनों का संचालन केवल जिले की सीमा के अंदर किया जाएगा। इन वाहनों का उपयोग शासकीय चिकित्सा संस्थानों में हुई मृत्यु के प्रकरणों में किया जाएगा। उन्होने बताया कि मृतक के परिवहन के लिए संबंधित शासकीय स्वास्थ्य संस्था का मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। शव वाहन जिला अस्पताल में तैनात रहेंगे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की निगरानी एवं नियंत्रण में कार्य करेंगे।

Views Today: 8

Total Views: 8

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!