जिले में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

schol-ad-1

-कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
अनोखा तीर, हरदा। जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई मिडिल स्कूल ग्राउण्ड पर प्रात: 9 बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण सभी सार्वजनिक भवनों एवं प्रत्येक कार्यालयों में हों। राष्ट्रीय ध्वज स्वच्छ हो, ध्वजारोहण के समय आवश्यक सावधानी रखी जाए। राष्ट्रीय ध्वज गरिमापूर्ण एवं सही तरीके से फहराया जावे तथा ध्वजारोहण के समय सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होने निर्देशित किया कि जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अध्यक्ष अथवा सरपंचों द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तथा राष्ट्रीय गान, मध्यप्रदेश गान कराया जाए। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूर्ण करें। कलेक्टर श्री जैन ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने मैदान की व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग को दायित्व सौंपा है। उन्होने व्ही.आई.पी. एवं लोकतंत्र रक्षकों की बैठक व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जल प्रदाय व्यवस्था के लिए नगर पालिका हरदा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शिक्षा विभाग, परेड कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग, प्रभात फेरी के लिए शिक्षा विभाग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र रक्षकों की व्यवस्था के लिए राजस्व विभाग को दायित्व सौंपा है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सा विभाग, पुरस्कार वितरण के लिए डीपीसी, शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग, मंच संचालन के लिये शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है।

Views Today: 28

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!