विधानसभा में उठाया करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा

schol-ad-1

-विधायक दोगने ने की निष्पक्ष जांच की मांग
अनोखा तीर, हरदा।  विधायक डॉ. आरके दोगने ने मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन हरदा में करणी सेना और सर्व समाज पर हुए लाठीचार्ज का मामला जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। विधायक ने बताया कि 12 जुलाई को ठगी के एक मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ चर्चा हेतु थाने पहुंचे थे। लेकिन संवाद की बजाय पुलिस ने कथित रूप से बर्बर लाठीचार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को करणी सेना के समर्थन में राजपूत, ब्राह्मण, गुर्जर, बिश्नोई, जाट, गौर, सेन, यादव, मुस्लिम और अन्य समाजों ने शांतिपूर्ण आंदोलन किया, जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर भी हरदा आए थे। आरोप है कि प्रशासन ने संवाद किए बिना ही प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कई की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। विधायक ने यह भी बताया कि घटना के विरोध में राजपूत समाज के वरिष्ठजन स्थानीय छात्रावास में एकत्रित हुए थे, जहां पुलिस ने छात्रावास के भीतर घुसकर लाठीचार्ज और तोड़फोड़ की, जिससे जिले की शांति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। इसके बाद 19 जुलाई को राजपूत एवं सर्व समाज के आह्वान पर हरदा बंद और शांतिपूर्ण मौन रैली निकाली गई, जिसमें करीब 20 हजार लोग शामिल हुए। विधायक ने कहा कि वे स्वयं भी इस रैली में शामिल हुए, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि प्रशासन की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, क्षति पहुंची संपत्तियों का मुआवजा दिया जाए और दर्ज फर्जी एफआईआर निरस्त की जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Views Today: 40

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!