अनोखा तीर, हरदा। गुरुवार रात होटल बागबान पैलेस में प्रसिद्ध पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद शहर के गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी द्वारा गाए गए एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम से जुड़े साजिद हुसैन, पंकज वर्मा और नरेंद्र पिपलोदे ने बताया कि इस आयोजन में होटल बागबान पैलेस और लायंस क्लब हरदा सिटी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे और पूरे आयोजन के दौरान रफी साहब की स्मृतियों में डूबे रहे।
Views Today: 34
Total Views: 34