जिला चिकित्सालय में दिखी भगवानरूपी डॉ. की हैबानियत

schol-ad-1

 

दिव्यांग गर्भवति से मांगे डिलेवरी के नाम पर 8 हजार, फिर भी कर दिया रैफर

-जब परिजनों ने रुपए वापस मांगे तो डॉक्टर मैडम ने किया जमकर हंगामा

अनोखा तीर, हरदा। जान बचाने वाले डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। आज वही भगवान चंद रुपयों के लिए हैबान का रूप धारण कर लेते हैं। यही कुछ नजारा आज जिला चिकित्सालय में दिखाई दिया। जहां दिव्यांग पति-पत्नी को भी एक महिला चिकित्सक ने रुपए के लेनदेन के नाम पर जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर जमकर जलील किया। जानकारी के अनुसार फुलड़ी निवासी 29 वर्षीय दिव्यांग गर्भवती संगीता को गुरुवार शाम अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने शुक्रवार शाम को महाराणा प्रताप चौक स्थित अपने क्लीनिक पर उनसे 8 हजार रुपए लिए थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टर ने बिना चेकअप किए महिला को स्पाइनल में प्रॉब्लम बताते हुए रेफर कर दिया और कहा कि इंजेक्शन लगाने में परेशानी होगी। इस पर परिजनों ने डॉ. प्रियंका शारदे से कहा कि आपने गर्भवति महिला का गर्भावस्था दौरान प्राईवेट रूप से हर माह फीस और महंगी जांच कराकर इलाज किया और नार्मल डिलेवरी के नाम पर 8 हजार रुपए जमा कराए, यदि इंजेक्शन संबंधित समस्या थी तो आपको पहले ही कह देना था, हम पहले ही बाहर ले जाते। जब परिजनों ने महिला डॉक्टर से जमा की गई राशि मांगते हुए गर्भवति महिला को बाहर ले जाने लगे तो महिला डॉक्टर ने मुख्य द्वार पर आकर जमकर हंगामा किया और महिला के परिजनों की एफआईआर तक कराने की धमकी दी। महिला डॉक्टर ने अपनी चिल्ला-चोट में नेताओं तक को नहीं बख्शा, उन्होंने कहा कि हम लोग जो सेवा करते हैं वह तुम्हें नहीं दिखता नेता एक केला तुम्हें दे जाते हैं तो तुम खुश हो जाते हो। महिला डॉक्टर ने बार-बार उस गर्भवति महिला की गंभीर अवस्था के बाद भी उसे एम्बुलेंस से निकालने की बात करती रही। बाद में परिजन महिला को डिलीवरी के लिए खंडवा ले गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने कहा कि अगर महिला डॉक्टर ने पैसे लिए हैं, तो यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने सभी आरोपों पर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पहले भी महिला चिकित्सक के खिलाफ रुपए के लेनदेन की शिकायत हुई थी। उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई थी, यदि यह शिकायत सही सिद्ध होती है तो महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Views Today: 6

Total Views: 6

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!