6 *वर्षों से नहीं है मेढा छिंदवाड़ में हाई स्कूल भवन ग्राम वासियों ने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लगाकर जनप्रतिनिधियों को भी बताई समस्या आज तक नहीं बना हाई स्कूल भवन* *आठनेर मुकेश सोनी*

schol-ad-1

ग्राम पंचायत मेंढ़ा छींदवाड़ में हाई स्कूल भवन। सन 2018 से गिरा हुवा है 5 वर्ष हो गए है परंतु आज तक किसी अधिकारी का ध्यान है नही किसी नेता का ध्यान है अभी प्रायमरी स्कूल के छोटे छोटे कमरों में स्कूल लगाया जा रहा है उन कमरों में भी गेट नही है aor शाला परिसर में एक भी शौचालय नहीं है। छात्र छात्राओं शौच के 500मीटर दूर नदी में जाना पड़ता है इस के कारण कई बार उनके प्रेड mis हो जाते है इस के कारण शिक्षको को पढ़ाने का पूरा समय नहीं मिलता इस समस्या से ग्रामीणों द्वारा कई बार आवेदन( १)माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जनसिंह चौहान जी को भी 5बार आवेदन दे चुके हैं 2बार भोपाल में 2बार बैतूल में 1बार घोड़ाडोंगरी में (2) माननीय सांसद डी डी उइके जी को 3 बार आवेदन दे चुके है। (३) कलेक्टर मोहदय को 4बार आवेदन दे चुके है (४)माननीय विधायक धर्मूसिंग सिरसम जी को 2 बार दे चुके हैं आवेदन दे दे के परेशान हैं और अभी वर्तमान सरकार द्वारा विकाश यात्रा निकाला जा रहा है कैसा विकास पता नहीं हम सभी ग्रामवासी इस विकास यात्रा का विरोध करते हैं और ग्राम पंचायत मेंढ़ा छींदवाड़ में यात्रा लेकर आना है तो हाई स्कूल भवन की स्वीकृति ले कर आए अन्यथा ग्राम में प्रवेश ना करे ओर करते हैं तो ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ेगा ओर हाई स्कूल भवन की स्वीकृति नहीं होगी तो आगामी विधानसभा चुनाव का भी हम सभी ग्रामीणों द्वारा bhaiskar किया जाएगा

समस्त ग्रामवासी गण मेंढ़ा छींदवाड़

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!