विकास यात्रा के दौरान गारगुड में 34 3000 की लागत से निर्मित एग्रीगेशन सेट का हुआ लोकार्पण

schol-ad-1

*आठनेर मुकेश सोनी*

आठनेर विकासखंड की ग्राम पंचायत गारगुंड में विकास यात्रा के दूसरे दिन जनपद अध्यक्ष रोशनी इवने विधानसभा प्रभारी भैयालाल इरपाचे जनपद अध्यक्ष भीमपुर डॉ महेंद्र सिंह चौहान सीताराम चढो कार अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा की उपस्थिति में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केपी राजोरिया तहसीलदार बैदनाथ वासनिक के समक्ष ग्राम पंचायत गारगुड में 343000 की लागत से एग्री गेशन गेट का लोकार्पण विधानसभा प्रभारी भैयालाल इरपाचे ने फीता काटकर किया इस अवसर पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे यह विकास यात्रा गार गुड से अपने नियमित स्थानों पर देर रात तक चलते रही विकास यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवने नेउपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की मंशा है कि हमारे अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजना का लाभ उसे मिले वह परेशान ना हो इसलिए हम इस यात्रा के माध्यम से आपके द्वार पहुंच रहे हैं आपकी जो भी समस्या हो वह आप हमारे अधिकारी कर्मचारी साथ है आप उन्हें तुरंत दें अगर वह समस्या इन लोगों के प्रभाव की होगी वह तत्कालयही पर निराकृत कर दी जाएगी एवंइनके विभागों से हटके होगी तो उसे तुरंत दो-चार दिन में हल कर दिया जाएगा आप परेशान ना हो हमारे मुख्यमंत्री जी का यही संदेश लेकर हम इस विकास यात्रा में आपके द्वारे आए हैं वहीं विधानसभा प्रभारी भैयालाल इरपाचे ने सभी उपस्थित जन समुदाय से कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे आदिवासियों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं हमें हर योजनाओं से हर योजनाओं के लाभ से हमें वंचित नहीं होने देते हैं वह हमें साथ लेकर चलते हैं ऐसे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हमें यह यात्रा का प्रभार मुझे मिला है अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह जी चौहान का संदेश लेकर आपके द्वार पर आया हूं आप लोग अपनी सारी समस्या हमारे अधिकारी कर्मचारियों को बताएं वह तुरंत इसका समाधान कर देंगे

Views Today: 4

Total Views: 52

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!