सिद्धेश्वर संत गुलाब बाबा मंदिर धामनगांव में होगी शिवलिंग भगवान भोलेनाथएवं अन्य प्रतिमाओं की स्थापना

schol-ad-1

*

 

*आठनेर मुकेश सोनी* आठनेर नगर से 20 किलोमीटर दूर सिद्धेश्वर संत गुलाब बाबा मंदिर धामनगांव में रेणुका माता सिद्ध पीठ की पावन नगरी में भोलेनाथ भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में ग्राम धामनगांव के समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमंतराव पांसे ने बताया कि 8 फरवरी 2023 दिन बुधवार प्रात 11:00 बजे ग्राम धामनगांव में कलश यात्रा एवं प्रतिमाओं का नगर भ्रमण रात्रि 8:30 बजे से सप्त खंजरी वादक संदीप पाल महाराज अंजनगांव महाराष्ट्र द्वारा रंगारंग पंचरंगी कार्यक्रम संदीप पाल की सतर्क वाणी की प्रस्तुति की जाएगी 9 फरवरी 2023 दिन गुरुवार प्रतिमाओं का अननवास जलवास शयनवास एवं रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से भोलेनाथ भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पश्चात महारथी दोपहर 1:00 से महा प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया है सभी गुलाब बाबा भक्त धमनगांव द्वारा सभी से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है श्री पांसे ने बताया कि संदीप पाल महाराज का इसके पहले कार्यक्रम किन कारणों से निरस्त हो गया था इसे तू इस बार संदीप पाल अंजनगांव महाराष्ट्र द्वारा यह तारीख पुनः हमें दी है आप उन्हें सुनने एवं खंजरी वादक को देखने के लिए भी 8 फरवरी को शाम 8:30 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं

Views Today: 6

Total Views: 240

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!