आठनेर ब्लॉक अंतर्गत आने ग्राम पंचायत दाभोना से विकास यात्रा परम हुई जिसमें मुख्य अतिथि भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान डॉ महेंद्र सिंह चौहान एवं विधानसभा प्रभारी भैयालाल इडपाचे जनपद अध्यक्ष कुमारी रोशनी इवने एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे श्रीमती सुनीता अनिल कवडे सरपंच दाभोना के नेतृत्व में ग्राम दाभोना में बाढ़ नियंत्रण के लिए गली प्लाक में ग्राम गोखलापुर में गाली प्लाक एवं ग्राम गोखलापुर चेक डैम का भूमि पूजन किया गया जिसमें सभी कार्य मनरेगा के है मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आठनेर आठनेर तहसीलदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे
ग्राम दाभोंना में निर्मला कलिराम दशरथ आहके ऐनखेड़ी को अंतोष्टी सहायता संबल पात्र पाऐ जाने पर के ₹200000 पात्रता पाए जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया
Views Today: 2
Total Views: 64