PM मोदी के बजट निराश हुए बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी नेता अजय कुमार कवडे

schol-ad-1

भैंसदेही विधानसभा के आदिवासी नेता अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के बजट से निराश होते हुए कहा की पीएम मोदी के बजट में ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास के लिए 250000 तक का बजट एवं शहरी क्षेत्रों के लिए 500000 तक का बजट तय किया जाना था परंतु माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया और वैसे ही केंद्र शासन द्वारा वृद्धों के लिए कोई पेंशन की योजना नहीं लाई गई जबकि नियमानुसार केंद्र सरकार द्वारा वृद्धाओ को ₹1000 का प्रतिमा पेंशन दिया जाना चाहिए था आदिवासी के लिए 15 हजार करोड़ की स्कीम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा पिछड़े आदिवासी समुहो की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTGविकास मिशन शुरू किया जाएगा जिसमें इससे PBTGबस्तियों में बुनियादी की सुविधाएं दी जाएंगी जिसमें माननीय मोदी जी ने 3 साल मैं इस योजना को लागू करने के बात की है जिसमें 15000 करोड़ों प्राप्त कराए जाएंगे यह सब नरेंद्र मोदी के झूठे वादे यह केवल आदिवासियों को चुनावी माहौल में लाने के लिए झूठे वादे किए जा रहे हैं अतः हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बजट से संतुष्ट नहीं है आज भैसदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंधेबावड़ी में अजय कुमार कवडे द्वारा बजट के संबंध में चर्चा कर ग्रामवासियों को बजट से अवगत कराया इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कुमार कवडे प्रदेश अध्यक्ष बिरसा क्रांति दल मध्यप्रदेश राजकुमार कास्देकर अजय दहीकर रामा कास्देकर अलकेश कास्देकर रामभाऊ कास्देकर रमेश कास्देकर परसु पांसे मनोज भुस्मुकर राजेंद्र कास्देकर गोपाल कास्देकर गुलाब टेकाम मालकराम पान्से दीपक दहीकर अशोक भुस्मकर एवं अन्य ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Views Today: 2

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!