*आठनेर मुकेश सोनी*
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रिंस चाइल्ड स्कूल के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में नानी नानी स्कूल की छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसी क्रम में आज नगर के हितकारी ज्वेलर्स के संचालक श्री नरेंद्र जी सोनी की नातनीनएवं रानू हितेश सोनीकी लाडली बिटियाकुमारी समृद्धि एवं उनकी सहेलियां हर्षिता सुमारिया खान का सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति हुई जो मन भावक रही सभी ने इस प्रस्तुति को करतल धनी से सराहा एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के पालक गणों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने इस प्रस्तुति को विशेष प्रस्तुति के रूप में आज तीसरे दिन भी इसे प्रस्तुत किया गया इस विशेष प्रस्तुति पर समृद्धि एवं उनकी सहेलियों को सभी ने बधाई दी है जिसमें स्कूल के संचालक राजकुमार जी जयसवाल प्राचार्य वासुदेव जी चढोकार नगर के सभी सामाजिक बंधुओं पत्रकारों जनप्रतिनिधियों डॉक्टरों अधिवक्ताओं सभी छात्र-छात्राओं के पालक को इस स्कूल के स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाओंने भी समृद्धि को इस विशेष प्रस्तुति एवं इस कार्यक्रम के सफल होने पर बधाई दी एवं सभी ने समृद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना की है
Views Today: 2
Total Views: 40