*आठनेर मुकेश सोनी*
नगर के लाला लाइंस मेन रोड पर स्थित प्रिंस चाइल्ड स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन आज समाप्त हुआ इस सम्मेलन में मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस स्कूल के संस्थापक शशि भूषण जी जयसवाल एवं नगर के वरिष्ठ पार्षदों एवं गणमान्य वरिष्ठ जनों स्कूल के स्टाफ एवं प्राचार्य द्वारा किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता पाक कला एवं अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं द्वितीय दिवस पूर्व सांसद हेमंत जी खंडेलवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बैतूल के मंडल अध्यक्ष व्यवसाई राजेश जीअहुजा नगर परिषद आठनेर की अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन जी राने मनोज जगताप सूरज राठौर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षके विशेष सहयोग से मां शारदा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माननीय खंडेलवाल जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत किया गया एवं स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारानृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर श्री खंडेलवाल जी ने उपस्थित जनमानस एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं पालकों से कहा कि छात्रों को ऐसी प्रतियोगिता में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेने दिया जाए जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी प्रतिभाएं और ऐसे नृत्य नाटक की प्रस्तुति यही से इसी स्कूलों से छात्र-छात्राएं सीखते हैं या आगे चलकर अपना अपने स्कूल का अपने नगर का नाम रोशन करते हैं श्री खंडेलवाल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की आज तृतीय दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में भैसदेही विधायक धरमुर्सिंह जी सिरसाम जिला पंचायत सदस्य रामचरण जी इरपाचे बैतूल विधायक नीलय जी डागा कांग्रेस के युवा नेता हर्षवर्धन देशमुख प्रफुल्ल पाल सहित आठ नेरनगर की पार्षद सारिका ज्ञानदेव मानकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञान देव जी माथनकर सलाम भाई राहत अली जगदीश पटेल जितेंद्र तेल कार इलियास मामू इरशाद काजी खलील भाई सहित भारी संख्या में गणमान्य एवं छात्र छात्राओं के पालक माता-पिता सहित इष्ट मित्र उपस्थित थे इस कार्यक्रम में रीता प्रदीप झोड़ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद प्रियंका सुनील राठौर पार्षद रंजीता परेश मगर दे पार्षद महोदया पूरे समय उपस्थित रहकर नन्हे नन्हे बच्चों का उत्साहवर्धन करती रही कार्यक्रम का सफल संचालन मीनाक्षी मकोड़े एवं आरती नायक द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य वासुदेव जी चढो कार द्वारा व्यक्त किया गया
*कार्यक्रम की विशेष झलकियां*
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रिंसचाइल्ड स्कूल द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का विशेष आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं के पालको ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
सभी आमंत्रित जनप्रतिनिधि पहुंचे कार्यक्रम में
लगातार नन्हे नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां सभी ने इस कार्यक्रम को सराहा एवं स्कूल संस्थापक एवं स्कूल संचालक को सभी ने दी बधाई
कार्यक्रम सफल होने पर स्कूल के संचालक एवं संस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया
Views Today: 2
Total Views: 96