नगर के उन्नत कृषक एवं श्री राम मंदिर आठनेर के पूर्व सचिव सुखदेव जीत पुरे के पिता सुंदरलाल जी जीतपुरे का निधन नगर के मोक्ष धाम में हुई अंत्येष्टि

schol-ad-1

 

 

*आठनेर मुकेश सोनी*

नगर के उन्नत कृषक श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पूर्व सचिव श्री सुखदेव जी जीतपुरे कृष्णा जी जीतपुरे दीपक जी जीतपुरे गुड्डू जी जीतपुरे

के पिता सुंदरलाल जी जीतपुरे का आज निधन हो गया ज्ञात रहे कि हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहने वाले सुखदेव जी जीतपुरे कृष्णा जी जीतपुरे के पिता सुंदरलाल जी जीतपुरे के निधन का समाचार लगते ही सभी सामाजिक बंधु नगर वासी अधिकारी कर्मचारी गण पत्रकार गण अधिवक्ता गण डॉक्टर गणसभी सुखदेव जीतपुरे के निजी निवास तहसील के आगे विद्युत विभाग के सामने पहुंचे एवं सभी ने स्वर्गीय श्री जीतपुरे को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार नगर के तपक्षीरा मोक्षधाम पर किया गया ज्ञात रहे कि मां रेणुका कंप्यूटर के संचालक राजेंश बसंतपुरे के नाना थे उक्त जानकारी देते हुए राजेश बसंतपुरे ने बताया कि 94 वर्ष की लगभग उम्र पार कर चुके थे एवं कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक भी नहीं चल रहा था श्री बसंतपुरे ने बताया कि हमारे नाना जी स्वर्गीय सुंदरलाल जी जीतपुरे के 4 पुत्र दो पुत्रियां थी एवं पूरा भरा पूरा परिवार वह हमें रोता बीलकता छोड़ गए हैं भगवान उनकी आत्मा को श्री चरणों में जगह दे अनोखा तीर परिवार की ओर से श्री सुंदरलाल जी जीतपुरे को भावभीनी श्रद्धांजलि

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!