संस्कार भारती की आराधना

schol-ad-1

*बच्चो ने दी प्रस्तुती*

बैतूल विनायक शिशु मंदिर में आज संस्कार भारती के तत्वाधान में स्कूल में बच्चों ने नाटक में सर्जिकल स्ट्राइक की जीवंत प्रस्तुति दी वही स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य लोकनृत्य मराठी, हिंदी की प्रस्तुति दी वही विशेष प्रस्तुति में आराधना डांस क्लॉस की छात्रा परिधि पात्रीकर ने भरतनाट्यम की विशेष प्रस्तुति दी जिसने कृष्ण की भूमिका में मनस्व पात्रीकर ने दी इस मौके पर मुख्य अतिथि डी डी उइके सांसद , अमला विधायक योगेश पंडाग्रे, प्राचार्य डा अरूणसिंह भदौरिया, विद्यावती निर्गुड़कर, निर्णायक मंडल में उर्वि खंडेलवाल, डॉ मैथिली पात्रीकर, सिद्धि देशपाडे, श्रीपत निर्गुडकर, विनायक शिशु मंदिर के सचिव कुशवाह जी सहित शाला के शिक्षक शिक्षिका पालक उपस्थित थे

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!