*एक बेहतर कल की ओर ….. 2023*
का आज हायर सेकंडरी कावला में बच्चो का वार्षिक संस्कृति आकलन का आयोजन किया गया जिसमे शाला के कक्षा 1 से 12 तक के बालक – बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य , एकल नृत्य , गीत देश भक्ति , आदिवासी गीतो पर लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई ,बच्चो द्वारा अलग अलग वेश भूषा फेंशी ड्रेस में भाग लेकर जन मानस का ध्यान अपनी ओर खींचा , स्वच्छ भारत पर आयोजित कचरू का नाटक का लोगो ने खूब आनंद लिया , कार्यकम में पालकों को आमंत्रित किया गया था उनके साथ आगमी दिनों में आयोजित बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार पर चर्चा भी की गई, कार्यकम प्रातः से देर शाम तक चला जिसका लुफ्त ग्राम के लोगो ने उठाया बच्चो द्वारा दिए गए प्रोफार्मेंस पर लोगो द्वारा प्रोत्साहन राशि भी खूब लुटाई।
कार्यकम को सफल बनाने में शाला के शिक्षक विनोद आहाके, रमेश धाकड़, महेश धडसे, प्रसाद शाक्य, प्रेमलता भटनागर, प्रफुल जोशी, प्रमोद गुजरे, रामबाई धुर्वे, अर्जुन गडेकर , योगेश बालापुरे, प्रकाश भरतपुर ने सहयोग दिया कार्यकम का संचालन संजय जितपुरे एवम रामदास शनिशारे सर ने किया तथा कार्यकम का आभार एवम प्रतिवेदन शाला के प्राचार्य जितेंद्र वागद्रे द्वारा किया गया
Views Today: 2
Total Views: 28