*26 जनवरी को धूमधाम से मनाया पत्रकार यश सोनी का जन्मदिन सभीने दी जन्मदिन पर बधाइयां

schol-ad-1

 

*आठनेर मुकेश सोनी* 

सोनी परिवार के अनुज एवं यश न्यूज़ पेपर एजेंसी के संचालक दैनिक अनोखा तीर अखबार के आठनेर नगर संवाददाता यश सोनी के अवतरत दिवस पर सभी नगर वासियों सामाजिक बंधुओं वरिष्ठ पत्रकारों व्यापारियों अधिवक्ताओं डॉक्टरों सभी अधिकारी कर्मचारियों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई प्रेषित की इस जन्मदिन समारोह में यश सोनी के इष्ट मित्रों ने एक पार्टी का आयोजन कर उनके निवास पर सैकड़ों युवा उपस्थित होकर उन्हें केक काटकर मिठाई खिलाई एवं उनके दीर्घायु होने की सभी ने कामना की इस अवसर पर बिरसा मुंडा क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कवडे आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर डॉ खेमराज क नाठेहमारे बड़े भाई हेमंत नामदेव जी जिला पंचायत के सदस्य रामचरण जी इरपाचे आकाश टीम के डीआर उईके डॉक्टर भूपेश किरार प्रह्लाद खाकरे हमारे स्वर्णकार समाज की जिला अध्यक्ष निर्मला जी सोनी आठनेर कार्तिक ग्रुप के संचालक श्री नरेंद्र जी सोनी डॉक्टर सुशील कुमार सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील सातपुते जी सहित आठ नेरनगर के गणमान्य नागरिकगणो ने व्यापारियों ने सभी ने यश सोनी को बधाई दी एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर यश सोनी के माता पिता मुकेश सोनी माता सीमा सोनी यश के चाचा ओम प्रकाश सोनी उनकी बहन आयुषी सोनी द्वारा उन्हें तिलक लगाकर के ककटवाया एवं उन्हें ढेरों बधाइयां प्रेषित की यशसोनी को उनके सभी युवा साथियों ने उनके निवास पहुंचकर केक खिलाकर आतिशबाजी की एवं देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा य शसोनी के दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर यश सोनी के शिक्षक चंद्रकांत जी आवठे ने उन्हें बधाई दी एवं उनके दीर्घायु होने की कामना भी की इसी प्रकार आशीष गडेकर एवं परिवार सहित यश को उन्होंने बधाई प्रेषित की है इस अवसर पर यशसोनी ने सभी का आभार व्यक्त कर उन्होंने कहा कि मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी लोगों एवं मेरे सहपाठी भाइयों नगर के व्यापारी भाइयों हमारे अखबार के सभी मित्रों एवं विज्ञापन दाताओं का मेरे जन्मदिन पर बधाई संदेश प्राप्त हो रहा है मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं एवं भविष्य में वह मेरे साथ ऐसे ही कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहेंगे मैं ऐसी आशा करता हूं

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!