*आठनेर मुकेश सोनी*
आठनेर विकासखंड के ग्राम पंचायत कावला के हाई स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक संजय जीतपुरे को 26 जनवरी के पावन अवसर पर जनपद पंचायत आठनेर की जनपद अध्यक्ष सुश्री रोशनी इवनेद्वारा बेस्ट अचीवमेंट के उपहार से नवाजा गया इस अवसर पर इस स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि सुश्री रोशनी इवने जनपद अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया एवं सभी ने शिक्षक संजय जीतपुरे को अपनी काबिलियत एवं स्कूल के प्रति दिखाई गई अपनी रुचि को लेकर जब यह अवार्ड मिला है तो सभी ने उनकी प्रशंसा कर अपनी बधाइयां प्रेषित की है
Views Today: 2
Total Views: 42